video-सिख फार जस्टिस की तरफ से कैप्टन के विरोध पर बोले राणा गुरजीत

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 11:05 AM (IST)

कपूरथलाः मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के फरवरी में अमरीका दौरे का सिख फार जस्टिस की तरफ से विरोध किए जाने को राणा गुजीत ने गैर वाजिब बताया है। कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह कपूरथला में करवाए गए कबड्डी टूर्नामैंट के विजेताओं को इनाम देने के लिए पहुंचे हुए थे।

इसके साथ ही राणा गुरजीत ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि 'आप' पानी का एक बुलबुला था, जो अब फूट चुका है । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News