तेजी से वायरल हो रहा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का Video, विभाग में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 12:06 PM (IST)

पंजाब डेस्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमें पुलिसकर्मियों ने बड़े खुलासे किए है। इस वीडियो के सामने आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि ये वीडियो लुधियाना के खन्ना से की जहां पर देर रात एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें पुलिसकर्मी अपने ही विभाग की व्यवस्थाओं की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी लगाने वाले अधिकारियों पर सवाल उठाते दिख रहे हैं और अपनी परेशानियों को खुलकर सामने रख रहे हैं।
इस वीडियो में पुलिसकर्मी गुरभेज सिंह है, जिसके साथ उसके 3 अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्हें लुधियाना से खन्ना ड्यूटी पर भेजा गया। उनकी ड्यूटी खन्ना में पेट्रोलिंग और नाकाबंदी पर लगी थी, लेकिन वहां उनके लिए न तो पानी की व्यवस्था की गई, न कोई कैबिन मुहैया करवाया गया, यहां कि उनके बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दी गई। एक पुलिसकर्मी वीडियो में कहते सुना गया, "पैट्रोलिंग की ड्यूटी दी गई, लेकिन गाड़ी तक नहीं दी गई। हम अपनी निजी कार से पैट्रोलिंग कर रहे हैं। मानसून का मौसम है अगर बारिश हो जाएं तो कहां बैठेंगे, क्योंकि हाईवे पर बने कैबिन में ताला लगा हुआ है। पुलिस कर्मियों ने कहा कि, अगर हम न पहुंचे तो हमारी गैरहाजिरी लगा देंगे। गैरहाजिरी लगाने में 1 मिनट भी नहीं लगाते हैं। वहीं अगर कोई पुलिसकर्मी 1 घंटा लेट हा जाए तो मुंशी उन्हें दबके मारने लगता हैं। हमारी उम्र 50-55 साल की हो गई है, उम्र हमारी दबके खाने की नहीं है।
पुलिस कर्मियों ने खन्ना पुलिस की इस लापरवाही को उजाकर करने के लिए वीडियो बनाकर वायरल कर दी। वीडियो में पुलिसकर्मी यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि वे यह वीडियो पंजाब के DGP तक पहुंचाएंगे ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनके साथ हो रहे व्यवहार की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंच सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here