राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द करने को लेकर बोले राणा गुरजीत सिंह

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 06:33 PM (IST)

लुधियाना (रिंकू ): पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के सीनीयर विधायक राणा गुरजीत सिंह ने शुक्रवार को लुधियाना के फिरोजपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्व करने की एक सोची समझी साजिश के तहत मोदी सरकार ने विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया है। इस मामले को लेकर जहां सभी विपक्षी पार्टियों ने निंदा की है वहीं देश की जनता में भी इसका खासा रोष देखने को मिल रहा है।

राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने साल 2019 में चुनाव दौरान जो भाषण बिना किसी का नाम लिए कर्नाटक में दिया था उसका केस जानबूझ कर गुजरात में सूरत में लड़ा गया और खुद भाजपा के नेता जिन्होंने यह केस दायर किया था उन्होंने इस पर स्टे लिया, लेकिन जब संसद में राहुल गांधी द्वारा अडानी मामले को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की गई तो कुछ दिनों के अंदर ही राहुल गांधी की साजिश के तहत सदस्यता रद्व कर शिकार बना दिया गया। कांग्रेसी विधायक ने कहा कि राहुल गांधी की ओर से कन्याकुमारी से लेकर जम्मू क श्मीर तक निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा को देश के हर राज्य में मिले अपार समर्थन के बाद यात्रा का सफल होना भी भाजपा को बर्दाश्त नहीं हुआ लेकिन देश अब इंतजार में है और आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार की तानाशाही का अंत जरूर होगा। 

राणा ने कहा कि जहां राहुल ने एक सामान्य टिप्पणी की थी, जिसके लिए भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, वहीं हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए कि अडानी का सारा पैसा मोदी का है, क्या भाजपा केजरीवाल के खिलाफ इसी तरह का मानहानि का मुकदमा दायर करने की हिम्मत करेगी? उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा उनके नेता राहुल गांधी के साथ किए इस घोर अन्याय को लेकर उनकी पार्टी देश की जनता तक पहुंच कर रही है, पार्टी को देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।

उन्होंने कहा राहुल गांधी को अपने आधिकारिक सांसद के आवास को खाली करने के लिए दिए गए नोटिस से भाजपा सरकार की मंशा स्पष्ट हो गई। राणा गुरजीत ने कहा कि इस मामले को लेकर पंजाब कांग्रेस की ओर से प्रदेश में मोदी सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किए जा रहे हैं और लुधियाना में 3 अप्रैल को सुबह चौक घंटाघर से विशाल पैदल रोष मार्च निकाला जा रहा है जिसमें हजारों की तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे। कर इस अवसर पर पूर्व मंत्री राकेश पांडे, पूर्व विधायक सुरिन्दर डाबर, जिला कांग्रेस प्रधान संजय तलवाड़, पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह बाजवा, मेजर सिंह मुल्लांपुरी, रमेश जोशी, हलका साउथ के ईंचार्ज ईश्वरजोत सिंह चीमा, कांग्रेस सेवा दल से सुशील पराशर, कोमल खन्ना, बोबी व वी के अरोड़ा आदि मौजूद रहे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News