कोरोना रोगियों के संपर्क में आए विधायक मॉनसून सत्र से करें परहेजः KP सिंह

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 09:01 AM (IST)

जालंधरः पंजाब में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है और इस दौरान पंजाब में अब तक हजारों लोगों सहित 29 मंत्री/विधायक भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इस दौरान विधानसभा स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले विधायकों को विधानसभा के एक दिन के मॉनसून सत्र में शामिल ना होने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जो विधायक कोरोना मरीजों के संपर्क में आए हैं, वह विधानसभा मॉनसून सत्र से परहेज करें। यह फैसला उन्होंने सेशन में शामिल होने वाले सदस्यों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया है। 

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने भी पॉजिटिव आए विधायक/मंत्रियों के संपर्क में आने वाले विधायकों को विधानसभा के मॉनसून सत्र में शामिल ना होने के अपील की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News