Punjab : Powercom के एक्सियन से मांगी एक करोड़ की फिरौती, न देने पर बरसाई गोलियां

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 11:49 PM (IST)

तरनतारन (रमन): बिजली विभाग में तैनात एक्स.ई.एन. से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई, जो न देने पर घर के गेट पर दो अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में चिड़ी बट्टी थाने की पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

एडवोकेट ब्रूनो तमन ने पुलिस को बताया कि उसके भाई नवदीप धवन जोकि बिजली विभाग में बतौर एक्सियन नौकरी करता है, को एक करोड़ रुपए की फिरौती देने संबंधी विगत 22 फरवरी की शाम को फोन पर धमकी दी गई थी। फोन करने वाले ने अपना नाम प्रभ दासूवाल बताया और फिरौती न देने पर दोनों भाइयों और उनके परिवारों को जान से मारने तथा नुक्सान पहुंचाने की धमकी दी। इसके बाद 28 फरवरी को सुबह 9 बजे जब वह अपनी हवेली पर गया तो कमरे के अंदर एक पेन ड्राइव पड़ी मिली, जब उसे कंप्यूटर पर खोला तो एक वीडियो क्लिप दिखाई दी, जिसमें कोई हमारे हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दे रहा था। इसमें मुझे एक बैंक अकाउंट नंबर भी दिया गया था, जिसमें एक करोड़ रुपए जमा करवााने की धमकी दी गई थी। इसके बाद 7 मार्च की रात 11 बजे जब वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे, तो शादी के जोड़े में आए दो अज्ञात लोगों ने उनके गेट पर पिस्तौल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे उनकी गाड़ी को काफी नुक्सान पहुंचा और आरोपी मौके से फरार हो गए। अगले दिन व्हाट्सएप फोन कॉल के जरिए फोन करने वाले ने कहा कि उन्होंने घर के गेट पर गोलियां चला दी हैं, लेकिन अगर फिरौती की रकम न दी गई तो वे पूरे परिवार को गोली मारकर हत्या कर देंगे।

इस संबंध में सिटी पट्टी थाने के ए.एस.आई. सविंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही इस मामले को सुलझा लेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News