समारोह में आए शख्स ने 6 साल की बच्ची से की गंदी हरकत, देखें Video
punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 02:12 PM (IST)

जालंधर: कोट मोहल्ला में एक समारोह में बुलाए गए गैस्ट ने 6 साल की बच्ची के साथ शराबी हालत में अश्लील हरकतें की। बच्ची के परिजनों का आरोप है कि इस व्यक्ति ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, इसकी पुष्टि मैडीकल के बाद होगी। थाना 5 की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था जबकि बच्ची का सिविल अस्पताल से मैडीकल करवाया जा रहा है।
थाना 5 के ए.एस.आई. हरीश कुमार ने बताया कि कोट मोहल्ला में बिहार के रहने वाले परिवार ने एक समारोह रखा था जिसमें उन्होंने अपने जानकारों को बुलाया था। इसी समारोह में 40 साल के व्यक्ति ने शराब के नशे में समारोह रखने वाले परिवार से संबंधित बच्ची को अकेली देख कर उससे अश्लील हरकतें की। ए.एस.आई. हरीश कुमार का कहना है मैडीकल रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।