3 भाइयों ने महिला को अगवा कर 6 माह बंदी बना किया दुष्कर्म

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 11:09 AM (IST)

संगत मंडी (मनजीत): गांव संगत कलां की एक 45 वर्षीय महिला को अगवा कर किराए के कमरे में बंदी बनाकर गांव के ही 3 भाइयों ने 6 माह तक दुष्कर्म किया।

थाना मुखी हरबंस सिंह ने बताया कि गांव की ही एक 45 वर्षीय महिला बंसो ने गांव के ही 3 भाइयों मलकीत सिंह, वकील सिंह व राम सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है कि उक्त व्यक्तियों ने उसको मार्च माह में अगवा कर हरियाणा राज्य के गांव बहसवाल में किराए के कमरे में बंदी बनाकर रखा व उससे दुष्कर्म करते रहे। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के बयानों पर सहायक थानेदार सुखबीर कौर द्वारा उक्त व्यक्तियों विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News