पंजाब के ये Rashan Depot Holder जरा सावधान! मिली ये चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 12:49 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) : पंजाब केसरी द्वारा गत 30 मई को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किए गए समाचार "सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा रहे महानगर के अधिकतर राशन डिपो होल्डर" का संज्ञान लेते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कंट्रोलर शिफाली चोपड़ा ने लापरवाह डिपो होल्डरों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। मैडम शिफाली चोपड़ा ने विभागीय कर्मचारियों की विभिन्न टीमें गठित कर नियमों के साथ खिलवाड़ करने वाले प्रत्येक डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने और नियमों की पालना यकीनी बनाने संबंधी निर्देश जारी कर दिए। 

खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पैक्टरों ने अपने अधिकार क्षेत्र में पड़ते डिपुओ की चैकिंग शुरू कर दी है जिसमें प्रत्येक राशन डिपो के बाहर नोटिस बोर्ड एवं शिकायत बॉक्स लगवाने संबंधी अभियान चलाया गया है। इलाका सलेम टाबरी के अंतर्गत पड़ते करीब डेढ़ दर्जन डिपुओ के बाहर नए नोटिस बोर्ड लगवाने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। मैडम शिफाली चोपड़ा द्वारा पंजाब केसरी में प्रकाशित समाचार के तुरंत बाद संबंधित डिपो होल्डरों के खिलाफ कार्रवाई करने और विभागीय कर्मचारियों को प्रत्येक इलाके में पड़ते राशन डिपो की जमीनी रिपोर्ट कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।


लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त : शिफाली चोपड़ा
 खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कंट्रोलर मैडम शिफाली चोपड़ा ने कहा कि किसी भी डिपो होल्डर अथवा विभागीय कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार के आदेशों की ग्राऊंड लैवल पर पालना होना अति जरूरी है जोकि प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारियों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने डिपो होल्डरों को आड़े हाथों लेते हुए चेतावनी दी कि वह खुद अपनी जिम्मेदारियों को समझें और उनका पालन करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News