होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, फोटो देख तय होता था Rate, ऐसे खुली पोल...

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 03:57 PM (IST)

अमृतसर (जशन) : अमृतसर के मदन लाल ढ़ीगरा बस टर्मिनल के सामने स्थित होटल पारस में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में रेड कर एक सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। थाना ए डिविजन के अंर्तगत आती पुलिस चौकी बस स्टैंड में फिलहाल आरोपियों को रखा है। पुलिस ने इस मामले में कुल चार लोगों को नामजद किया है। 

इनमें उक्त होटल पारस का मालिक जसपिन्द्र सिंह उर्फ जस्सी निवासी घन्नुपुर काले छेहर्टा, होटल मैनेजर कृपाल सिंह निवासी गांव पारोवाल गुरदासपुर, सहायक गुरचरणबीर सिंह शांगा निवासी जंडियाला गुरू तथा एक लडक़ी निवासी गेट हकीमां को आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह रेड सोमवार की देर रात की। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त होटल में देह व्यापार का धंधा करवाया जा रहा है। इस प्रति थाना ए डिविजन के एसएचओ गगनदीप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि सूचना मिलने के बाद पूरी तरह से एक योजना बनाई गई। योजना के तहत  पुलिस कर्मी को सिविल ड्रैस में ग्राहक बनाकर उक्त होटल में भेजा गया। 

इस दौरान होटल वालों नेउसको मोबाईल फोन से कुछ लड़कियों की तस्वीरे दिखाई और साथ ही उनके रेट भी बताए। इस पर ग्राहक बनकर गए पुलिस कर्मी ने एक युवती को होटल में बुलवाने के लिए कह दिया। इसके बाद फिक्स हुए रेट के तहत ग्राहक बनकर गए पुलिस वाले ने पैसों का भुगतान किया, तो जब फोटो में से चुनी गई लड़की उसके कमरे में पंहुची तो उक्त पुलिस वाले ने तुरंत ही काल करके पुलिस को मौके पर बुला लिया।पुलिस ने कमरे में बुलाई हुई लडक़ी के साथ साथ होटल मालिक, होटल के मैनेजर व एक एसहायक को भी गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करके आगेपूछताछ की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News