पंजाब के इस टोल प्लाजा पर फिर से बढ़े रेट, वसूला जाएगा अधिक टोल

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 10:50 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): नैशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर एक बार फिर से वाहन चालकों को टोल रेट की बढ़ौतरी झेलनी पड़ेगी। नैशनल हाईवे पर सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर 2 जून की आधी रात को टोल रेट में फिर से वृद्धि कर दी गई है। जहां एक ओर आने-जाने वाले वाहनों के रेट में 5 से 10 प्रतिशत वृद्धि की गई है, वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन लाडोवाल टोल प्लाजा से लाडोवाल से फिल्लौर आने जाने वालों को भी महीने के पास में बढ़ौतरी की गई है।

उक्त मामले संबंधी जानकारी देते हुए लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर दीपेंद्र सिंह ने बताया नैशनल हाईवे अथॉरिटी के नियमों के अनुसार टोल रेट में वृद्धि की जा रही है। पहले यह वृद्धि लोकसभा चुनाव से पहले की गई थी परंतु कोड ऑफ़ कंडक्ट लगने के कारण वापस ली गई थी। अब नैशनल हाईवे अथॉरिटी के नियमों के अनुसार लाडोवाल टोल प्लाजा पर प्रत्येक वाहन चालक से 5 से लेकर 10 प्रतिशत की आने जाने की वृद्धि ली जाएगी। उन्होंने बताया कि लाडोवाल टोल प्लाजा पर प्रतिदिन आने-जाने वाले डेली पास में भी टोल फीस की वृद्धि की गई है जिसके चलते पहले जिन लोगों को प्रतिदिन आने जाने के लिए 1 महीने का 330 देना पड़ता था अब उनको 340 रुपए प्रति महीना देना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News