मौजूदा उपचुनाव पंजाबियों बनाम गैर-पंजाबियों की लड़ाई: आशु

punjabkesari.in Friday, Jun 13, 2025 - 08:21 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): हल्का वेस्ट से कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने आज कहा कि मौजूदा उपचुनाव दरअसल पंजाबियों और गैर-पंजाबियों के बीच की लड़ाई है, जो पंजाब की राजनीतिक सत्ता पर भी कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
आशु ने कहा कि हम सब पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पंजाबी पूरी तरह से एकजुट हैं और इस बात पर भी सहमत हैं कि किसी भी गैर-पंजाबी को पंजाब की राजनीतिक सत्ता पर कब्जा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

आशु ने कहा कि आज पंजाबियों का ‘सम्मान’ दांव पर लगा है। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशु ने आरोप लगाया कि पंजाब से आप कार्यकर्ताओं या नेताओं सहित किसी के साथ मेरा कोई व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है। पंजाबियों ने 2022 में अपना जनादेश दिया था और मैं इसका सम्मान करता हूं।’ हालांकि आशु ने आगे कहा कि पंजाबियों ने दिल्ली के लोगों को उन पर शासन करने के लिए अपना जनादेश नहीं दिया था। 

आशु ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं की कद्र नहीं की और सभी को डर में रखने का रास्ता अपनाया है। भारत भूषण आशु ने कहा कि लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में हार के बाद हिटलरशाही का अंत शुरू हो जाएगा। आशु ने कहा कि 23 जून को आने वाले नतीजे के बाद एक नए सुधार की शुरूआत होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News