पंजाब के 39 लाख राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर! अगले महीने से पहले-पहले...
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 12:24 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से जुड़े लाभ पात्र परिवारों के लिए जुलाई से लेकर सितंबर तक के 3 महीने का कोटा जारी कर दिया है जिसमें पंजाब के 23 जिलों से संबंधित 39,78488 परिवारों के 1 करोड़ 51 लाख 86871 सदस्यों के लिए 222070092.330 मीट्रिक टन अनाज वितरित करने का काम निपटाने के बाद अब जल्द ही राज्य भर के 16,609 राशन डिपुओं पर गेहूं बांटने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
गेहूं वितरित करने का काम पूरा होने के बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमों द्वारा संबंधित राशन डिपुओं पर गेहूं का स्टॉक पहुंचने सहित लाभपात्र परिवारों को गेहूं बांटने की योजना को अंतिम रूप देने के लिए मीटिंगों का दौर शुरू कर दिया है ताकि राज्य में धान की फसल का सीजन शुरू होने से पहले ही राशन डिपुओं पर गेहूं बांटने का काम मुकम्मल किया जा सके। ये भी बता दें कि, अगस्त के अंत तक पंजाब भर की अनाच मंडियों और खरीद केंद्रों में धान आना शुरू हो जाएगा। ऐसे स्थिति में फसल की खरीद का प्रबंधन, मंडियों से माल रोड करने और उतारने के लिए वाहनों का प्रबंध करने, साफ सफाई, माल लोड करने के लिए बोरियों का प्रबंध करने व अन्य बुनियादी सहूलतों का प्रबंध करने की जिम्मेदारी अधिकारियों के कंधों पर है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा नीले और स्मार्ट राशन कार्ड धारकों को प्रति मैंबर 5 किलो के हिसाब से 3 महीने की 15 किलो गेहूं फ्री मुहैया करवाई जा रही है जबकि अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति मैंबर 35 किलो गेहूं दी जाती है लेकिन अधिकतर राशन डिपो होल्डर और खाद्य सप्लाई विभाग के कर्मचारी आपस में सांठगांठ कर अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति मैंबर मिलने वाली 35 किलो गेहूं में बड़ी हेराफेरी करने का गंदा खेल खेलते आ रहे हैं।
जल्द शुरू होगा गेहूं वितरण का काम : कंट्रोलर चीमा
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग वैस्ट सर्कल के कंट्रोलर सरताज सिंह चीमा ने कहा कि विभाग द्वारा लुधियाना जिले से संबंधित सभी 1602 राशन डिपुओं पर गेहूं पहुंचाने का काम जल्द मुकम्मल कर लिया जाएगा ताकि लाभपात्र परिवारों को गेहूं बांटने का काम निर्धारित समय के अंदर खत्म किया जा सके। उन्होंने योजना से जुड़े लाभ पात्र परिवारों को अपने हिस्से की बनती पूरी गेहूं व ई-पास मशीनों से निकलने वाली पर्चियां साथ में जरूर लेने संबंधी जागरूक किया। कंट्रोलर चीमा ने कहा गेहूं का दाना-दाना गरीब परिवारों की अमानत है। इसमें किसी भी तरह की हेराफेरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here