पंजाबियों के लिए Good news, यहां मिल रहा है सस्ते दाम पर राशन... ऐसे लें लाभ
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 06:41 PM (IST)
जालंधर (वरुण): केंद्र सरकार की भारत ब्रांड के दूसरे चरण 2 की शुरूआत सोमवार से हो रही। सोमवार को लोगों को सस्ते दाम पर दालें, आटा और चावल मुहैया करवाए जाएंगे। इससे पहले पार्ट वन में भारत सरकार लोगों तक सस्ता प्याज, दालें, चावल आदि बांट चुकी है।
भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित (एन.सी.सी.एफ.) के माध्यम से सोमवार को शहर में भारत चावल 34 रुपए किलो, भारत आटा 30 रुपए किलो, भारत चना दाल 70 रुपए किलो, भारत चना साबुत 58 रुपए किलो, भारत मूंग साबुत 93 रुपए, भारत मूंग दाल 107 रुपए और भारत मसूर दाल 89 रुपए किलो में दी जाएगी।
इसके लिए खास तौर पर मकसूदां सब्जी मंडी और अन्य इलाकों में रिटेल काउंटर लगाए जाएंगे, जबकि लोगों के घरों तक पहुंचाने के लिए मोबाइल वैन का प्रबंध किया जाएगा, ताकि हर कोई व्यक्ति इस स्कीम का लाभ ले सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here