पंजाब में राशन कार्ड से जुड़ी अहम खबर, पढ़ें पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 04:45 PM (IST)

भगता भाई (ढिल्लों) : पंजाब में राशन कार्डों की ई-केवाईसी करवाने से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब भर की आंगनवाड़ी वर्करों ने राशन कार्डों की ई-केवाईसी करने से इनकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन की राज्य मीत प्रधान शिंदरपाल कौर दयालपुरा ने बताया कि बीते दिन आंगनवाड़ी वर्करों की फूड सप्लाई विभाग के साथ बैठक हुई थी। इसमें कहा गया था कि आटा-दाल योजना के तहत राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी आंगनवाड़ी वर्कर करेंगी।
बैठक में यह भी बताया गया कि आंगनवाड़ी वर्कर को प्रति लाभार्थी 40 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। राज्य मीत प्रधान ने इन आदेशों का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यह काम डिपो होल्डरों का है, आंगनवाड़ी वर्करों का नहीं। यूनियन नेता शिंदरपाल कौर ने बताया कि हमारे पास पहले से ही विभाग के बहुत काम हैं, जिन्हें वर्कर बिना सरकारी फोन मिले अपने निजी फोन पर कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि विभाग अपने इन आदेशों को तुरंत वापस ले, ताकि आंगनवाड़ी वर्करों के विरोध का सामना न करना पड़े। अगर विभाग ने अपने ये आदेश वापस न लिए तो पंजाब भर की आंगनवाड़ी वर्करों की ओर से विरोध किया जाएगा और ब्लॉक, जिला और पंजाब स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों को मांग पत्र देकर धरने दिए जाएंगे। इस संबंध में राज्य प्रधान रीमा रानी रोपड़ और पूरी राज्य कमेटी ने सहमति जताई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here