रवनीत बिट्टू ने लोगों का जीता दिल, की यह मांग पूरी

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 03:44 PM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): कीरतपुर साहिब निवासी एवं प्रमुख समाजसेवी जुगराज सिंह सैनी द्वारा ली गई निजी रूचि तथा शहर निवासियों की अपील के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने श्री आनंदपुर साहिब के रेलवे स्टेशन की इमारत के बीच में हिंदी में लिखे नाम को मिटवाकर पंजाबी में लिखवाकर शहर निवासियों के साथ-साथ पूरे पंजाब का दिल जीत लिया है।

anandpur sahib

मंत्री बिट्टू द्वारा पंजाबियों के प्रति दिखाए गए प्यार की प्रशंसा करते हुए जुगराज सिंह सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता जतिंदर सिंह अठवाल, मंडल भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट सतबीर राणा, मुकेश नड्डा, मुनीस कैरपाल, रतन लाल धनेरा, गुरविंदर सिंह हैप्पी, के.के. बेदी, महंत लक्ष्मण दास आदि ने कहा कि देश की मोदी सरकार द्वारा देशभर में रेलवे स्टेशनों को बहुत बढ़िया व आधुनिक तरीके से बनाने की जो प्रक्रिया शुरू की गई है।

उन्होंने कहा कि इस रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के साथ-साथ स्टेशन के बाहर बड़े-बड़े अक्षरों में आनंदपुर साहिब का नाम लिखा गया है, बीच में हिंदी में तथा दोनों तरफ पंजाबी और अंग्रेजी में। शहरवासियों में बड़े अक्षरों में और बीच में हिंदी में नाम लिखे जाने को लेकर भारी रोष था जिसके चलते सभी ने यह मुद्दा केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के ध्यान में लाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तथा गुरु नगरी के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने व्यक्तिगत रूचि लेते हुए बीच में हिंदी में लिखा नाम मिटवा दिया तथा पंजाबी में आनंदपुर साहिब लिखवा दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News