रवनीत बिट्टू का मान सरकार पर हमला, कहा-आगामी चुनावों को लेकर घबराहट की स्थिति में ''आप''

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 05:09 PM (IST)

लुधियाना : राज्य में आम आदमी पार्टी ने सत्ता तो हथिया ली है पर आने वाले दिनों में नगर निगम चुनावों को लेकर पार्टी घबराहट की स्थिति में है। सोशल मीडिया में 'आप' नेताओं एक वीडियो सामने आने के बाद जिसमें चयनित प्रतिनिधियों द्वारा आने वाले नगर निगम चुनावों में पार्टी की हार को स्वीकार किया जा रहा है, को देखते लुधियाना से कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू ने आम आदमी पार्टी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बिट्टू ने टवीट करते हुए कहा है कि 'आप' सरकार के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने पंजाब में आगामी निगम चुनावों में खराब शासन के कारण अपनी हार स्वीकार कर ली है। मीटिंग में वरिष्ठ अधिकारी भी साथ बैठे हैं। सत्ता पक्ष के लिए इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है। मीटिंग के दौरान निर्वाचित प्रतिनिधियों ने मंत्रियों से स्थिति बारे खुलकर चर्चा की गई है, जिसमें उन्हें नगर निगम चुनावों में बड़ी हार का सामना करने की चिंता सताने लगी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News