रवनीत बिट्टू ने अब'' नवजोत सिद्धू'' के खिलाफ कही बड़ी बात, पहले कैप्टन को दे चुके है सलाह
punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 05:53 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को कोटकपूरा गोलीकांड के बारे इंसाफ करने संबंधित नसीहत देने वाले लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू अब कैप्टन के हक में आ गए हैं। बिट्टू ने पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए कैप्टन अमरेंद्र सिंह का समर्थन किया है।
रवनीत बिट्टू ने कहा कि सिद्धू की एक्सपायरी डेट आ गई है और वह जल्द ही पार्टी बदल लेंगे। सिद्धू एक पैराशूट नेता की तरह हैं, जिनका उन्होंने हमेशा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सिद्धू का सफ़र हमेशा पार्टियां बदलने वाला रहा है।
हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोटकपूरा गोलीकांड मामले में मुख्यमंत्री लोगों के साथ ज़रूर इंसाफ़ करेंगे। बता दें कि पिछले कई दिनों से जहां सिद्धू के द्वारा ट्विवट करके कांग्रेस सरकार पर लगातार निशाने साधे जा रहे हैं, वहीं कैप्टन का गुट भी लगातार सिद्धू के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है।