श्री गुरु नानक देव जी की वंशज रवनीत कौर बनी जज

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 09:24 AM (IST)

डेरा बाबा नानक(वतन): श्री गुरु नानक देव जी की वंशज परिवार से संबंधित बाबा सुखदीप सिंह बेदी अमीशाहिया  की बेटी रवनीत कौर ने पी.सी.एस. (ज्यूडीशियल ब्रांच) पास कर जज बन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 

सीमावर्ती क्षेत्र से वह प्रथम जज बनी हैं।  रवनीत कौर के पिता ने बताया कि रवनीत कौर ने एलएल.बी. राजीव गांधी नैशनल यूनिवॢसटी ऑफ लॉ पटियाला से गोल्ड मैडल लेकर पास की। इस मौके पर रवनीत कौर के जज बनने की खुशी में लड्डू भी वितरित किए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News