शहीदी सभा को लेकर श्री फतेहगढ़ साहिब में कड़े सुरक्षा इंतजाम, 25 से 27 दिसंबर तक...
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 04:36 PM (IST)
श्री फतेहगढ़ साहिब (विपन): दसवें गुरु श्री गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित शहीदी सभा 25, 26 और 27 दिसंबर को शहीदों की पवित्र धरती श्री फतेहगढ़ साहिब में आयोजित की जा रही है। शहीदी सभा में आने वाली संगत की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर पुलिस ने कई कड़े इंतजाम किए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.पी. राकेश यादव ने बताया कि इस बार शहीदी सभा के मद्देनजर उनके द्वारा पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। शहीदी सभा में आने वाली संगत के वाहनों को लेकर 22 से ज्यादा पार्किंग स्थान बनाए गए हैं जहां लोग गाड़ियां पार्क करते यहां रिक्शा के जरिए गुरुद्वारा साहिब जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार पूरे जिले को CCTV कैमरों से लैस किया जाएगा तांकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे।
इसके अलावा श्री फतेहगढ़ साहिब में आयोजित की जा रही शहीदी सभा में साफ-सफाई और संगत की संभाल के लिए शिरोमणि अकाली दल अमृतसर यूथ के जनरल सेक्रेटरी जसपाल सिंह के नेतृत्व में एक मीटिंग की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए जनरल सचिव जसपाल सिंह ने बताया कि इस मीटिंग में यह तय किया गया है कि शहीदी सभा के दौरान उनके यूथ मेंबर गुरुद्वारा साहिब और अलग-अलग जगहों की सफाई करेंगे। जो भी संगत बाहर से गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने आएगी, उसका ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीदी सभा के दौरान जिन लोगों के फोन चोरी हो जाते हैं, उनके लिए भी एक टीम बनाई जाएगी, जो ऐसी चोरी की घटनाओं पर नजर रखेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

