200 रुपए के नोट को लेकर आ गई बड़ी खबर, अगर हैं आपके पास तो...

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 03:50 PM (IST)

पंजाब डेस्कः 2000 रुपए के नोट के बाद अब 200 रुपए के नोट के बंद होने को  लेकर चर्चा तेज हो गई  है।  पता चला है कि  पिछले 6 महीने में रिजर्व बैंक ने बाजार से 137 करोड़ रुपये मूल्य के 200 रुपए के नोट वापस लिए हैं।  ऐसे में आरबीआई की ओर से इसे लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि   2000 रुपए के नोट बंद होने के बाद देश में 200 और 500 रुपए के नकली नोटों का चलन लगातार बढ़ रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को लेन-देन के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए आगाह किया है। आरबीआई ने कहा क‍ि अगर किसी को नकली नोट मिलता है तो उसे तुरंत स्थानीय प्रशासन या संबंधित बैंक अधिकारियों के पास ले जाएं। 

पिछले साल का अनुभव
पिछले साल भी रिजर्व बैंक ने 135 करोड़ रुपए मूल्य के 200 रुपये के नोट को चलन से बाहर किया था। तब भी कारण वही था, इन नोटों का गंदा, फटा और सड़ा-गला होना। हालांकि, यदि मूल्य के लिहाज से देखा जाए तो सबसे ज्यादा खराब नोट 500 रुपये के थे।

500 रुपए के नोटों पर सबसे ज्यादा प्रभाव
रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में 500 रुपये की करेंसी के 633 करोड़ रुपये मूल्य के नोट वापस मंगाए गए थे। ये नोट खराब होने या कटे-फटे होने के कारण वापस लिए गए थे। इस साल की पहली छमाही में 500 रुपये के नोटों की संख्या पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी कम है, जबकि 200 रुपये के नोटों की संख्या 110 फीसदी बढ़ गई है।

 ऐसे करें असली Note की पहचान

  • नोट के बीचों-बीच महात्मा गांधी की तस्वीर छपी होगी।
  • नोट पर लिखा गया ‘200’ नंबर ट्रांसपेरेंट होगा।
  • बहुत ही छोटे अक्षरों में हिंदी में 'भारत' और अंग्रेजी में 'INDIA' लिखा होगा।
  • नोट में सिक्योरिटी थ्रेड लगा होगा।
  • सिक्योरिटी थ्रेड पर 'भारत' और 'RBI' लिखा होगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News