पंजाब पुलिस में निकली भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार जल्द करें Apply
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 03:15 PM (IST)
मोहाली : पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने जेल वार्डर और जेल मैट्रन के पदों के लिए आवेदन की मांग की गई हैं। इस भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट http://sssb.punjab.gov.in पर भी जारी की गई है। पंजाब पुलिस जेल वार्डर के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू हो गई है। इस फॉर्म को भरने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2024 है।
पदों का विवरण देते हुए कहा गया है कि पंजाब पुलिस विभाग द्वारा जेल वार्डर और जेल मैट्रन पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसलिए 179 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जेल वार्डर की नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही मैट्रन के पद के लिए भी 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार ने 10वीं में वैकल्पिक विषय के रूप में पंजाबी भाषा पढ़ी होनी चाहिए।
इन भर्तियों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु में 27 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट का प्रबंध किया गया है। इसके साथ ही इस पद के लिए पुरुषों का कद 5 फीट 7 इंच और महिलाओं का कद 5 फीट 3 इंच होना चाहिए। पुरुषों की छाती 33 इंच और 5 सेमी भरी होनी चाहिए। वहीं फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवार को 100 मीटर दौड़, शॉर्ट पुट और रोप क्लाइंबिंग जैसे चरणों से गुजरना होगा। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण देना होगा।
इन पदों के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एस.सी./बी.सी./ई.डब्ल्यू.एस. वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये की फीस देनी होगी। पूर्व सैनिकों और आश्रितों के लिए फीस 200 रुपये है। वहीं इसे लेकर अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here