जिला सैशन जज दफ्तर में कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 06:41 PM (IST)

बठिंडा : जिला सैशन जज दफ्तर बठिंडा में कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसके तहत आवेदन मांगे गए हैं। दरअसल जिला सैशन जज दफ्तर में चपड़ासी व प्रोसैस सर्वर की भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया गया है, जिसके तहत आवेदक 15 सितम्बर तक अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में 2 पदों पर प्रोसैस सर्वर्स और 12 पदों पर पियन की भर्ती की जाएगी, जिनका पे स्केल (18000-56900) रहेगा। प्रोसैस सर्वर में एक पद एस.सी. (मजहबी सिख/वाल्मीकि) के लिए होगा, जबकि दूसरा पद फिजिकली रूप से हैंडीकैप्ड लोगों के लिए रखा गया है, जिनके लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं तथा पंजाबी भाषा का ज्ञान अनिवार्य होगा। जबकि चपड़ासियों की होने जा रही भर्ती के लिए आवेदकों को पंजाबी के ज्ञान के साथ-साथ मिडल क्लास पास होना जरूरी होगा, जिसकी आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है। 
अतः उक्त भर्ती के लिए आवेदन 15 सितम्बर की शाम 5 बजे से पहले जिला सैशन जज दफ्तर बठिंडा में स्वीकार्य होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News