जालंधर जिला में बारिश का कहर जारी, लोगों पर आफत काल भारी

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 09:51 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): मौसम विभाग द्वारा 72 घंटों का जो अलर्ट दिया गया था उसके अंतिम दिन जालंधर में भारी बारिश के चलते प्रशासन ने रैड अलर्ट घोषित कर दिया है। लोगों को घरों से बाहर न आने की हिदायत दी गई है।  फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी स्थिति पर नजर रखी हुई है। 

PunjabKesari

अभी तक छह लोगों की मौत

उधर बीते शनिवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते 6 लोागों के मारे जाने की खबर है। बारिश के कारण हिमाचल में नदियां उफान पर हैं और भाखड़ा, रणजीत सागर, पौंग डैम व चंबा के चमेरा डैम ओवरफ्लो होने के कारण पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे रोपड़ के गावं आफत काल में आ गए हैं। यहां 3 दर्जन गांवों समेत आधा रोपड़ शहर पानी में गोते लगा रहा है। 238 गांवों में बाढ़ जैसी स्थति हो गई  है। इन्हें खाली कराने के आदेश दिए गए हैं। नवांशहर में स्कूल-कॉलेज व सरकारी संस्थान अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। रोपड़-आनंदपुर साहिब के बीच ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण 12 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News