पंजाब: कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या में आई कमी

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 08:31 AM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): राज्य में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। यह कमी संदिग्धों की 28 दिन की निगरानी की समयावधि पूरी होने के चलते हुई।

PunjabKesari
सरकार द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अब संदिग्ध व्यक्तियों की संख्या 11 रह गई है, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में दाखिल कर इनका इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 2081 लोगों को उनके घरों में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार केंद्र से प्राप्त उन 6356 व्यक्तियों, जिनकी विभिन्न कोरोना प्रभावित देशों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है, में से 335 व्यक्तियों का अभी पंजाब सरकार का स्वास्थ्य विभाग पता नहीं लगा पाया है जबकि अन्य 154 का पता लगाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News