पंजाब के लोगों के लिए अहम खबर, सर्दियों की छुट्टियों को लेकर आई बड़ी Update
punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 06:30 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पी.जी.आई. चंडीगढ़ में ईलाज करवाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि पी.जी.आई. में सर्दी की छुट्टियां चल रही है। इन छुट्टियों का एक पड़ाव खत्म हो गया है और दूसरा पड़ाव कल से शुरू हो रहा है। छुट्टियों के पहले पड़ाव में आधे डॉक्टर 7 से 21 दिसंबर तक छुट्टी पर थे, अब बचे हुए डॉक्टर 23 दिसंबर से 6 जनवरी तक छुट्टियों पर रहेंगे।
पी.जी.आई. प्रशासन ने 2 हिस्सों में सर्दियों की छुट्टियां देने की योजना बनाई थी। विभाग को प्रमुख और युनिट प्रमुख को ये सुनिश्चित बनना था कि छुट्टी के दौरान फैकल्टी सदस्यों की संख्या 50 प्रतिशत से कम न हो। आपको बता दें कि पी.जी.आई. एक साल में 2 बार डॉक्टरों को छुट्टियां देता है। गर्मियों में डॉक्टर पूरे एक महीने की छुट्टी पर रहते हैं, जबकि सर्दियों में 15 दिनों की छुट्टियां होती है।
इस दौरान इमरजेंसी में हर तरह की ड्यूटी और सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी और मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। आपको बता दें कि पी.जी.आई. में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और जम्मू से मरीज आते हैं। यहां रोज 10 हजार के करीब मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिनमें से 60 फीसदी मरीज बाहरी राज्यों से आते हैं, 40 फीसदी मरीज ट्राइसिटी के होते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here