शिक्षा विभाग ने लिया अहम फैसला: इन कक्षाओं के विद्यार्थियों की ‘रजिस्ट्रेशन फीस माफ’

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 09:09 AM (IST)

अमृतसर(दलजीत): शिक्षा विभाग ने कोरोना काल दौरान मुश्किल दौर से गुजरे लोगों की समस्याओं को देखते हुए अहम फैसला किया है। इस संबंधी एलीमैंट्री शिक्षा डायरैक्टर ललिल घई ने एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिख कर 5वीं व 8वीं श्रेणी के विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन फीस माफ करने को कहा है। 

पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के विभिन्न जिला शिक्षा अधिकारियों व स्कूल मुखियों के सुझाव के बाद यह फैसला किया गया है। सभी ने कहा था कि कोविड के चलते स्कूल पूरी तरह नहीं खुले और आम लोगों की आमदन पर भी इसका उलटा प्रभाव पड़ा है। इसके कारण 5वीं व 8वीं श्रेणी की रजिस्ट्रेशन लेट हो गई है। विभाग के नियमों के मुताबिक लेट होने पर लेट फीस वसूल करना जरूरी होता है, लेकिन इस बार कोविड की वजह से आम लोगों को रजिस्ट्रेशन फीस देने में परेशानी आ रही है, इसलिए यह फैसला किया गया है कि रजिस्ट्रेशन फीस माफ की जाए।

उल्लेखनीय है कि रजिस्ट्रेशन फीस 750 रुपए है, जबकि लेट फीस के साथ 1500 रुपए है। डायरैक्टर ने पत्र में कहा कि इस मामले में जल्दी शैड्यूल जारी किया जाए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News