Navratri पर यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे चलाने जा रहा Special Trains
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 12:34 PM (IST)

जैतो (रघुनंदन पराशर): आगामी त्योहारों विशेषकर नवरात्रि को देखते हुए रेलयात्रियों की सुविधा व अतिरिक्त भीड़ की निकासी हेतु दिनांक 01.04.2025 से नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला के बीच एक जोड़ी अतिरिक्त रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा।
रेलगाड़ी संख्या 52475 नूरपुर रोड से सुबह 08:00 बजे चलकर दोपहर 14:55 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 52476 बैजनाथ पपरोला से सुबह 10:00 बजे चलकर शाम 16:45 बजे नूरपुर पहुंचेगी। ये रेलगाड़ियां मझेहरा हिमाचल, पंचरुखी, पट्टी राजपुरा, पालमपुर हिमाचल, सुलह हिमाचल, परोर, चमुंडा मार्ग, नगरोटा, समलोटी, कांगड़ा मंदिर, कांगड़ा, कोपर लाहड़, ज्वालामुखी रोड, त्रिपल हाल्ट, लुन्सू, गुलेर, नन्दपुर भटौली, बरियाल हिमाचल, नगरोटा सुरियां, मेघराज पुरा, हरसर देहरी, जवांवाला शहर, भरमाड़, वल्ले दा पीर लाड़थ और तलाड़ा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
मंडल रेल प्रबंधक जम्मू विवेक कुमार ने बताया कि नूरपुर-बैजनाथ पपरोला के बीच एक जोड़ी अतिरिक्त रेलगाड़ी के संचालन से नवरात्रों में कांगड़ा घाटी आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी और उनकी यात्रा आरामदायक होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here