पंजाब के लोगों को बड़ी राहत, अब मिलेंगी ये खास सुविधाएं

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 05:58 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने आम लोगों को बड़ी सुविधा देते हुए राजस्व विभाग से संबंधित 5 और ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन पंजीकरण से संबंधित परिवहन विभाग की 27 सेवाएं अब सेवा केंद्रों में उपलब्ध करा दी हैं। इन सेवाओं में 15 सेवाएं ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित और 12 वाहन पंजीकरण से संबंधित हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर दलविंदरजीत सिंह ने बताया कि अब सेवा केंद्रों से निम्नलिखित सेवाएं प्राप्त की जा सकेंगी डीड पंजीकरण डीड का मसौदा तैयार करना पूर्व-जांच के लिए डीड जमा करना स्टैंप ड्यूटी का भुगतान इंतकाल (उत्तराधिकार या पंजीकृत डीड के आधार पर) के लिए अनुरोध रिपोर्टों के प्रवेश के लिए अनुरोध (अदालती आदेशों, बैंक ऋण के गिरवीनामा या बैंक ऋणों/गिरवीनामे की माफी से संबंधित) फर्द बदर के लिए अनुरोध (रिकॉर्ड में सुधार) डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित फर्द के लिए अनुरोध ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित 15 सेवाएं वाहन पंजीकरण से संबंधित 12 सेवाएं ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाएं

उन्होंने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाओं में लर्नर लाइसेंस से संबंधित सेवाएं जैसे कि नया आवेदन, पते में बदलाव, नाम में बदलाव, डुप्लीकेट लर्नर लाइसेंस शामिल हैं। इसके अलावा, ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाओं में डुप्लीकेट लाइसेंस, नवीनीकरण (जहां टेस्ट ट्रैक पर जाने की आवश्यकता नहीं है), रिप्लेसमेंट, पते में बदलाव, नाम में बदलाव, जन्म तिथि में सुधार, ड्राइविंग लाइसेंस एक्सट्रैक्ट प्रोविजनिंग, लाइसेंस सरेंडर, पब्लिक सर्विस व्हीकल का बैज, कंडक्टर लाइसेंस का नवीनीकरण, लर्नर लाइसेंस की अवधि में वृद्धि आदि शामिल हैं।

डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह ने आगे बताया कि आरसी से संबंधित सेवाओं में डुप्लीकेट आर.सी., गैर-व्यावसायिक वाहन की स्वामित्व में बदलाव, हायर परचेज की निरंतरता (स्वामित्व में बदलाव/नाम में बदलाव की स्थिति में), हायर परचेज एग्रीमेंट का एंडोर्समेंट, व्यावसायिक वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट (भारी/मध्यम/तीन पहिया/चार पहिया/एल.एम.वी), अतिरिक्त लाइफ टाइम टैक्स का भुगतान (स्वामित्व में बदलाव की स्थिति में), आर.सी. के विवरण देखना, आर.सी. के लिए एन.ओ.सी, परिवहन सेवाओं के रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर का अपडेट, आर.सी. में पते में बदलाव आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जो नागरिक सेवा केंद्र नहीं आ सकते, वे फोन नंबर 1076 डायल करके इन सेवाओं का लाभ डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News