टीबी के मरीजों के लिए बड़ी राहत, अब घर बैठे मिलेगी ये खास सुविधा

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 01:01 PM (IST)

चंडीगढ़ (पाल): टीबी जैसी गंभीर बीमारी से लड़ना अब और आसान होने वाला है। चंडीगढ़ प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय टीबी खात्मा कार्यक्रम के तहत एक नई डिजिटल सेवा टीबी मोबाइल केयर कंपेनियन सर्विस शुरू की है। योसैद इनोवेशन फाउंडेशन के सहयोग से इस ऐप को लॉन्च किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत जीएमएसएच-16 में हुई, जहां मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के नेतृत्व में इस पहल को हरी झंडी दिखाई गई। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुमन सिंह और राज्य टीबी अधिकारी डॉ. नवनीत ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से मरीज-अनुकूल और निःशुल्क है। यह सेवा टीबी मरीजों को व्हाट्सएप और आईवीआरएस (फोन कॉल) के माध्यम से निरंतर सहायता प्रदान करेगी।

इसमें समय पर इलाज की याद दिलाने, पोषण और स्वास्थ्य संबंधी सुझाव, सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ विशेषज्ञों से सवाल-जवाब की सुविधा भी है। सबसे अनोखी बात यह है कि इसमें 2 डिजिटल पात्र बनाए गए हैं - विजया (टीबी योद्धा) और उसका साथी विक्रम। ये दोनों मरीजों को प्रेरित करेंगे, उनका मार्गदर्शन करेंगे और उन्हें विश्वास दिलाएंगे कि टीबी के खिलाफ लड़ाई कोई अकेला नहीं लड़ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि टीबी का इलाज लंबा होता है और कई बार मरीज बीच में ही इलाज छोड़ देते हैं, जिससे बीमारी फिर से उभर आती है। इसलिए इलाज के दौरान निरंतर सहयोग और निगरानी बेहद ज़रूरी है। यह डिजिटल सेवा मरीज और उसके परिवार को हर समय सही जानकारी और प्रोत्साहन प्रदान करेगी। डॉ. नवनीत ने बताया कि अब मरीजों को बार-बार अस्पताल जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इलाज से जुड़ी अपडेट मोबाइल पर ही मिल जाएगी। साथ ही, सरकारी सहायता योजनाओं की जानकारी भी समय पर पहुंच जाएगी।

सामुदायिक शक्ति से टीबी मुक्त भारत

यह कदम न केवल मरीजों को सशक्त बनाएगा, बल्कि टीबी के खिलाफ पूरे समाज को एकजुट भी करेगा। परिवार-केंद्रित देखभाल, नियमित फॉलो-अप और इलाज के पालन को बढ़ावा देकर, यह सेवा 2025 तक टीबी मुक्त भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य में एक बड़ा योगदान देगी। चंडीगढ़ प्रशासन का कहना है कि यह पहल पूरे देश के लिए एक आदर्श बन सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News