बड़े खतरे के बीच पंजाबियों के लिए राहत भरी खबर! लोगों ने ली चैन की सांस
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 04:50 PM (IST)

फाजिल्का (सुनील नागपाल): पंजाब में फाजिल्का जिले के लोगों के लिए बाढ़ के खतरे के बीच बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। दरअसल सतलुज दरिया में पानी का बहाव अब कम होने लगा है और बाढ़ का खतरा टलता दिख रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए ड्रेनेज विभाग के एक्सईएन गुरवीर सिंह सिद्धू ने बताया कि वह सीमावर्ती इलाके के दौरे पर निकले हैं।
उन्होंने बताया कि सतलुज में पहले 90 हजार क्यूसेक पानी बह रहा था, जो अब घटकर 72 हजार क्यूसेक रह गया है। उन्होंने बताया कि हरिके हेड और हुसैनीवाला हेड से छोड़े जाने वाले पानी में भी कमी आई है। इससे अब पानी कम होने के आसार हैं। गौरतलब है कि फाजिल्का के कावांवाली पत्तन के दर्जनों गांवों में सतलुज के पानी ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए थे और फसलें पूरी तरह पानी में डूब गई थीं।
यहां तक कि लोगों को कहीं आने-जाने के लिए नावों का सहारा लेना पड़ा था। कई लोगों के घर भी पूरी तरह पानी में डूब गए थे और कई लोग अपना सामान समेटकर अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए थे। इन सबके बीच अब इन लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here