बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत भरी खबर, SDM ने दी ये जानकारी

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 12:53 PM (IST)

जलालाबाद (आदर्श): जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के लगभग 25 गांव पिछले कई दिनों से सतलुज नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ की मार झेल रहे हैं। जलालाबाद के एसडीएम कवनजीत सिंह मान बाढ़ की विकट स्थिति में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। सरकारी स्कूल बागे के में बनाए गए राहत केंद्र में जानकारी देते हुए एसडीएम कवनजीत सिंह मान ने बताया कि गांव पीरे के उत्तर से लेकर ढाणी बचन सिंह वाली तक लगभग 25 गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हुए हैं और वे स्वयं टीमों के साथ गांवों में जरूरतमंद परिवारों तक राशन, चारा, चारा आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं लगातार पहुंचा रहे हैं।

PunjabKesari

एसडीएम जलालाबाद ने बताया कि आज जलस्तर काफी कम हो गया है और अगर आने वाले दिनों में मौसम साफ रहता है, तो पानी कम होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। एसडीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार के आदेश हैं कि पानी का बहाव कम होने के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच यूनियन के अध्यक्ष गणेश सिंह धर्मूवाला ने कहा कि जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी इस दुख की घड़ी में हर तरह से मदद कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News