प्रसिद्ध साहित्यकार जसवंत सिंह कंवल को पैतृक गांव ढूडिके में दी गई अंतिम विदाई

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 05:20 PM (IST)

मोगा(गोपी): पंजाब के प्रसिद्ध नावलकार और पंजाबी साहित्य में "बाबा बोहड़" के नाम से जाने जाने वाले जसवंत सिंह कंवल का 101 की आयु में निधन हो गया । वह मोगा के गांव ढुढीके के में रहने वाले थे । जसवंत सिंह कंवल ने कई प्रसिद्ध नवल लिखे जिनमें से उनके " लहू की लो " रात बाकी है " "पूर्णमासी" "साडे दोस्त साडे दुश्मन" प्रसिद्ध थे।

उनके अंतिम संस्कार में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू, पूर्व मंत्री जत्थेदार तोता सिंह, पूर्व मंत्री मालती थापर, कई बड़े दिग्गज नावलकार  जिनमें से जितेंद्र पन्नू, बलदेव सिंह सड़कनामा, मोगा के डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस, एसएसपी अमरजीत सिंह बाजवा और कई बड़ी शख्सियत हाजिर रहे जिन्होंने जस्वंंत सिंह कवल को श्रद्धांजलि दी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News