कोरोना वायरस: बलदेव सिंह के संपर्क में आने वाले 37 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 06:20 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत शर्मा): कोरोना वायरस की दहशत में पंजाब निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। नवांशहर के बलदेव सिंह के संपर्क में आए 37 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। इससे पहले 28 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। सरकारी मेडिकल कॉलेज की लेबोरेटरी मैं इन लोगों के टेस्ट हुए थे।

good news for Agra 65 suspected case of coronavirus test report ...

जानकारी अनुसार कोरोना वायरस से नवांशहर के रहने वाले बलदेव सिंह की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। बलदेव सिंह के संपर्क में आने वाले कई लोग जहां कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए थे वहीं बलदेव सिंह के साथी होशियारपुर निवासी हरभजन सिंह की गत दिवस क्रोना से मौत हो गई थी। विभाग की टीमों द्वारा बलदेव सिंह के संपर्क में आए नवांशहर के 65 लोगों के सैंपल लिए थे जिनमें से सबसे पहले 28 रिपोर्ट लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी तथा बाकी 37 लोगों की रिपोर्ट आज नेगेटिव आ गई है। सरकारी मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर सुजाता शर्मा ने बताया कि इस बंद में राज्य सरकार को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी कॉलेज के अधीन चलने वाली लेबोरेटरी की क्षमता बढ़ा दी गई है। अमृतसर के अलावा अन्य जिलों से आने वाले कोरोना वायरस के संबंधित टेस्ट लेबोरेटरी में किए जा रहे हैं। लेबोरेटरी का सारा स्टाफ लग्न तथा मेहनत से काम कर रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News