जगमेल हत्याकांड की रिपोर्ट अमित शाह को सौंपेगी भाजपा संसदीय समिति

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2019 - 09:29 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): गत दिनों संगरूर जिले के गांव चंगालीवाला में जगमेल सिंह नामक दलित की मारपीट के बाद हुई मौत के मामले की जमीनी स्तर पर जांच के बाद रिपोर्ट तैयार करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गठित पार्टी की 3 सदस्यीय संसदीय समिति ने शनिवार को मृतक के गांव का दौरा किया। राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. विनय सहस्त्रबुद्धे की अध्यक्षता में गठित इस समिति में सांसद सत्यपाल सिंह और वी.डी. राम शामिल थे। मृतक के गांव का दौरा करने, उसके परिजनों, ग्रामीणों तथा सरकारी अधिकारियों के साथ चर्चा कने के पश्चात चंडीगढ़ में भाजपा कार्यालय में इस समिति के सदस्यों ने एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया। 

सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि इस नृशंस हत्याकांड के मामले में सरकार द्वारा प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। उलटा सरकार का रवैया असंवेदनशील व उदासीन रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इन दिनों विदेश दौरे पर हैं और प्रशासन ने मामले पर गंभीरता नहीं दिखाई। बेशक सरकार ने अधिकारियों की एक जांच समिति गठित की है, लेकिन आरोपियों के सत्ताधारी नेताओं के साथ नजदीकी संबंध होने की जानकारी समिति को मिली है, जिस कारण पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि समिति जहां अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सौंपेगी, वहीं राज्यपाल से मिलकर मामले की कमीशन ऑफ इंक्वायरी एक्ट के तहत न्यायिक जांच की मांग करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News