विवादों में घिरा लुधियाना का यह स्कूल, महिला टीचरों ने  BPEO पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 07:15 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : जगरांव के एक सरकारी स्कूल की 2 अध्यापिकाओं द्वारा एक ब्लाक प्राईमरी एुजकेशन आफिसर बीपीईओ पर उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दावली का प्रयोग करने के मामले में मानवाधिकार आयोग को भेजी गई शिकायत पर डिप्टी डीईओ की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट डीईओ को भेज दी है। मामला करीब 2 महीने पहले का बताया जा रहा है जिसमें सरकारी स्कूल की 2 अध्यापिकाओं ने बीपीईओ पर उक्त आरोप लगाते हुए मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजी थी। अध्यापिकाओं द्वारा शिकायत में लगाए गए आरोपों की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने शिक्षा विभाग व डीईओ को जांच के आदेश देकर मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी थी। इसके लिए डीईओ ने डिप्टी डीईओ की मनोज कुमार की अध्यक्षता में 7 मैंबरी जांच कमेटी का गठन किया जिसमें 5 महिलाओं को भी शामिल किया गया।  

जानकारी  के मुताबिक मामले की करीब 2 महीने चली लंबी जांच के बाद डिप्टी डीईओ ने शुक्रवार को रिपोर्ट बनाकर डीईओ को भेज दी है। बात करने पर डिप्टी डीईओ ने इतना ही कहा कि यह विभागीय रिपोर्ट है जिसके बारे में वह कुछ नहीं बता सकते जबकि डीईओ ने कहा कि रिपोर्ट मेरे पास आ गई है जिसे अगली कार्रवाई के लिए भेज दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News