आप के समर्थकों से गुजारिश, मीडिया के समक्ष न करें बयानबाजी और न सोशल मीडिया पर डालें पोस्ट

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 06:59 PM (IST)

जालंधर : आम आदमी पार्टी के बीच मचे घमासान के बीच विधायक अमन अरोड़ा ने आज पंजाब आप में फैली आग को शांत करने के लिए एक तरीका पेश किया है। 

उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए अपने सभी साथियों से गुजारिश की है कि वे किसी भ्भी प्रकार की सोशल मीडिया पर बयानबाजी और कोई गलत पोस्ट न डालें। ऐसा करने पर जनता के बीच गलत मैसेज जाता है। उन्होंने आगे कहा कि एक जगह बैठकर और बातचीत करके हल तलाशने चाहिए। उन्होंने इस दौरान कहा कि वह खैहरा और संधू से भ्भ्भी मुलाकात करेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर सभी नेता 15 दिनों तक सोशल मीडिया और प्रेस के साथ किसी भ्भी प्रकार की बातचीत न करें तो सारे गिले शिकवे अपने आप खत्म हो जाएंगे।उन्होंने खालिस्तान समर्थकों की रैली को लेकर कहा कि यह कुछ लोगों का पाखंड था। सूबे के लोग इसे सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने यूके फंडिंग को लेकर बताया कि आप की सारी फंडिंग कानूनी तौर पर होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News