Punjab : सेहत विभाग में फेरबदल, 9 डिप्टी डायरैक्टरों/सिविल सर्जनों की तैनातियां

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 05:05 PM (IST)

होशियारपुर (जैन) : पंजाब सरकार द्वारा सेहत विभाग में सेवारत 9 डिप्टी डायरैक्टरों/सिविल सर्जनों/मैडीकल सुपरिंटैंडैंटों की नई तैनातियों के आदेश जारी किए गए हैं। सेहत एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख विवेक प्रताप सिंह द्वारा जारी सूची में इन अधिकारियों को तुरंत नई तैनातियों वाले स्थान पर कार्यभार संभालने को कहा गया है। जिन अधिकारियों को ये जिम्मेदारियां मिली हैं, उनमें  डा. विजय कुमार सिविल सर्जन अमृतसर, डा. किरन बाला डिप्टी डायरैक्टर दफ्तर डी.एच.एस., डा. इकबाल कृष्ण डिप्टी डायरैक्टर दफ्तर डी.एच.एस.,  डा. जगपालइंद्र सिंह मैडीकल सुपरिंटैंडैंट माता कौशल्या अस्पताल पटियाला, डा. अदिति सलारिया सिविल सर्जन पठानकोट,  डा. महेश कुमार आहूजा सिविल सर्जन मोहाली, डा. किरनदीप कौर मैडीकल सुपरिंटैंडैंट ई.एस.आई. अस्पताल अमृतसर,  डा. रिचा भाटिया पी.एम.ओ./बी.बी.एम.बी. नंगल व डा. रुपिन्द्र सिंह डिप्टी डायरैक्टर दफ्तर डी.एच.एस. तैनात किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News