कोरोना काल में अहम भूमिका निभाने वाले IAS व IPS अधिकारियों के सम्मान की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 09:58 PM (IST)

मानसा (मित्तल): कोरोना महामारी के दौरान जनसेवा में निडर होकर काम करने वाले अधिकारियों को तीसरी लहर के दौरान फिर से प्रोत्साहित करने के लिए सरकार से सम्मानित करने की मांग की जा रही है। पिछले कोरोना लहर के दौरान जब पूरे पंजाब में लोग इस बीमारी से डरे हुए थे, तो मनसा एस.एस.पी. डॉ. नरिंदर भार्गव और जालंधर और लुधियाना में डिप्टी कमिश्नर रहे वीरेंद्र शर्मा ने अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी से बखूबी निपटा। जागरुकता फैलाने के अलावा वह घर-घर जाकर लोगों को इसके बारे में आगाह भी करते थे।

PunjabKesari

इस दौरान उन्होंने कई पुलिस अधिकारियों और सेवारत सरकारी कर्मचारियों और संस्थानों को सम्मानित किया और उनके उत्साह और साहस को बढ़ाया। इससे लोगों में कोरोना का डर पूरी तरह से गायब हो गया। जिला शिकायत निवारण समिति मानसा सदस्य सतीश कुमार सिंगला, पंचायत संघ जिला मानसा संरक्षक अधिवक्ता सरपंच गुरविंदर सिंह बिरोके, सामाजिक कार्यकर्ता सतलुज स्पिनिंग मिल मनसा एम.डी। श्याम लाल भोला, अधिवक्ता गुरलभ सिंह महल ने मांग की है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐसे बहादुर और मानवीय अधिकारियों को विशेष रूप से राज्य और केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए और उनकी सेवाओं को तीसरी लहर में पुनर्जीवित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों को मुफ्त राशन किट, मास्क और आवश्यक सामान वितरित किया गया। कोरोना टेस्ट और वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इससे प्रभावित होकर लोग अब खुद को टेस्ट और वैक्सीन लाइन में लगाने लगे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News