2 साल से बंदी बना बच्ची पर कहर ढाह रही थी रिटार्यड पावरकाम सुपरिटेंडेंट, ऐसे खुली पोल

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2023 - 12:19 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): थाना डिवीजन नंबर 5 के अधीन आते इलाके गुरदेव नगर में पीजी चलाने वाली पावरकॉम से रिटायर्ड महिला पिछले 2 साल से नाबालिग बच्ची पर कहर ढाह रही थी। जानकारी के अनुसार महिला ने बच्ची को 2 साल से बंदी बनाया हुआ था और उसे शारीरिक तौर पर टार्चर करती थी। कोई इसके विरोध में बोलता तो महिला उसे घर का मामला बता कर चुप रहने के कहती थी। पीजी में रहने वाली एक युवती ने इसका विरोध करते हुए पीजी ही छोड़ दिया और एन.जी.ओ. को सूचित किया। इस पर एन.जी.ओ. मनुखता दी सेवा सोसाइटी ने बाल अधिकारियों व पुलिस की सहायता से इस बच्ची को महिला के चगुंल से बचाया और कानूनी प्रक्रिया के बाद बाल घर में भेज दिया। बच्ची की हालत नाजुक थी और उसका चेहरा भी जला हुआ था। इस संबंध में बच्ची पर ढाहे जा रहे कहर का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें बच्ची भूख के कारण कूड़े से खाना उठा कर खा रही थी। थाना डिवीजन नंबर 5 के इंस्पेक्टर नीरज चौधरी ने बताया कि इस मामले में महिला हरमीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है। 

पिता छोड कर भाग गया

पता चलने पर जब एन.जी.ओ. की टीम मौके पर गई तो महिला की तरफ से इसका जम कर विरोध किया गया। बच्ची को बरामद करने के बाद जब टीम के सदस्यों ने उसकी काउसलिग की तो हैरानीजनक बातें सामने आई। बच्ची ने बताया कि मां पूजा की मौत के बाद उसका पिता उसे इस कोठी में छोड़ कर चला गया और उसने दूसरी शादी कर ली। उसे पूरे दिन में 2 रोटियां ही खाने के लिए दी जाती थी और भूख लगने पर वह कूड़े से खाने पीने का सामान उठा कर खाती थी। अधिक खाने पर उसके चेहरे पर गर्म चाकू लगा कर सजा दी जाती थी और उसे बाथरूम के बाहर सोने के लिए जगह दी जाती थी। मालिकन सारा दिन उससे काम करवाती थी। उसके साथ पूरी तरह से मारपीट की जाती थी। 

कैसा हुआ खुलासा 

एन.जी.ओ. के प्रमुख गुरप्रीत सिंह ने बताया कि करीब 4 महीने पहले बलवीर कौर नाम की युवती इस पीजी में रहती थी। इस दौरान बलवीर कौर ने देखा कि पीजी की मालिकन बच्ची पर किस तरह से जुल्म कर रही है। जब उसने विरोध जताया तो मालिकन ने उसे चुप रहने की सलाह दी, लेकिन बच्ची की हालत देख कर उसने वीडियो बना ली और  पीजी छोड दिया। बलवीर कौर ने एन.जी.ओ. का पता लगा कर बच्ची को कैद कर रखने की सूचना दी और वीडियो दिखाई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News