Punjab : 2 दिन बंद रहेगा शहर का यह रेलवे फाटक, Traffic Divert

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 08:58 PM (IST)

तरनतारन (रमन) : स्थानीय गेट नंबर 29 गोइंदवाल साहिब रोड बाईपास वाला फाटक ट्रैक की मुरम्मत के चलते 9 और 10 जनवरी को लगातार 2 दिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा।

इस बारे जानकारी देते रेलवे अधिकारी कलुआ राम कोहली एस.एस.ई. (पी.डब्ल्यू.ए.वाई.) पट्टी और इंचार्ज आई.डब्ल्यू. वर्क ब्रांच लाइन अरुण कुमार उत्तर रेलवे ने बताया कि गेट नंबर 29 के ट्रैक् की मुरम्मत होने कारण 9 जनवरी और 10 जनवरी को बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि इस गेट का ट्रैफिक गेट बी-27 (जंडयाला रोड), गेट नंबर सी-27 (मुरादपुर गेट) और गेट नंबर बी 30 (गुरुद्वारा टकर साहिब वाला) गेट पर डायवर्ट कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News