Punjab: बदल गया Retreat Ceremony का समय, यहां जानें नई Timings

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 04:09 PM (IST)

फिरोजपुर: सीमावर्ती जिला फिरोजपुर के हुसैनीवाला बार्डर पर मौसम के बदलाव के चलते होने वाली रीट्रिट सैरेमनी का समय लोगों की सुुविधा को देखते हुए तबदील किया गया है।

जानकारी देते हुए हुसैनीवाला बार्डर पर तैनात बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरु होने के चलते हैसनीवाला बार्डर पर होने वाली वाली रीट्रिट सैरेमनी का समय बदला गया है और अब हुसैनीवाला बार्डर पर होने वाली रीट्रिट सैरेमनी शाम 5.30 से 6.00 तक होगी। उन्होंने हुसैनीवाला बार्डर पर रीट्रिट सैरेमनी देखने आने वाले लोगों को अपील की कि वह अब नए तबदील किए गए टाईम के अनुसार हुसैनावाला पहुंचे, तांकि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। 

इससे पहले पंजाब के अमृतसर स्थित भारत-पाक सीमा पर अटारी बॉर्डर पर रोजाना होने वाले रिट्रीट सेरेमनी के समय में बदलाव किया गया था। यहां मौसम को देखते हुए अब रिट्रीट सेरेमनी 6 बजे होगी। इससे पहले रिट्रीट सेरेमनी 5.30 बजे शुरू होती थी। दुनिया भर से लोग अमृतसर के अटारी वाघा सरहद पर रिट्रीट सेरेमनी देखने के लिए आते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News