सैर कर रही दंपति पर चली गोली का मामला, हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 06:28 PM (IST)

बठिंडा (विजय): जिला बठिंडा के भगता भाई में चर्चित मामले में पुलिस ने अहम खुलासा करते हुए इस घटनाक्रम से पर्दा उठाया जिसमें दंपति ने अपने सहयोगियों से मिलकर स्वयं ही गोली चलवाई थी। पुलिस ने गहराई से जांच के बाद स्पष्ट किया कि अपने पति के साथ सैर कर रही नवविवाहिता जो नाबालिग हैं उनके साथ तीन अन्य युवक भी साथ थे। अचानक चली अवैध हथियार से चली गोली नवविवाहिता की जांघ में लगी जिसे उन्होंने फिल्मी स्टाइल की तरह रूप दिया और बताया कि कोई अज्ञात मोटरसाइकिल सवार गोली चलाकर फरार हो गए।
एस.पी. सिटी नरिंदर सिंह ने पत्रकार सम्मेलन में जानकारी देते बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि नाबागिल नवविवाहिता अपने पति अर्शदीप सिंह व उसके दोस्तों सुखचैन सिंह व संदीप सिंह, चरणजीत सिंह निवासी भगता भाईका, टहिल सिंह निवासी सुखानंद के पास दो 32 बोर के अवैध हथियार थे। सैर करते समय अचानक गोली चल गई हथियार छुपाने के लिए नाबालिग व उसके पति ने झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
बुधवार को एस.पी. सिटी नरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मामलें की गहराई से जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने घायल नाबालिग युवती एवं उसके पति अर्शदीप सिंह के बताए अनुसार जांच शुरू की तो पता चला कि उक्त दंपति जिन अज्ञात लोगों की बात कर रहा वो किसी भी नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में नहीं आए। जिसके चलते पुलिस को उनकी बताई कहानी पर संदेह होने लगा।
एस.पी. सिटी ने बताया कि पुलिस को मंगलवार देर शाम को एक गुप्त सूचना मिली कि गांव कोठा गुरू का के पास दो मोटरसाइकिल पर अज्ञात युवक घूम रहे है। पुलिस ने सूचना के आधार पर जब उक्त मोटरसाइकिल सवार चार युवकों को हिरासत में लिया तो पूरा सच सामने आ गया। एस.पी. सिटी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नवविवाहता के पति अर्शदीप सिंह के दोस्त संदीप सिंह, टहल सिंह, सुखचैन सिंह जो कि सेलून का काम करते है और आपस में चारों अच्छे दोस्त है। उन्होंने बताया कि उक्त चारों के पास दो अबैध 32 बोर के हथियार थे। एस.पी. सिटी के अनुसार जब नवविवाहता अपने पति के साथ सैर कर रही थी तो बाकी तीनों युवक भी उनके साथ थे। इसी दौरान सुखचैन सिंह से अचानक अवैध हथियार से गोली चल गई जो नवविवाहता की जांघ पर लगी।
इस घटना के बाद घायल युवती को उपचार के लिए भगता भाईका के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां से उसे फरीदकोट के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार उक्त घटना के बाद अर्शदीप सिंह अपनी पत्नी के पास चला गया था जबकि बाकी तीनों दोस्त अपने अपने घर चले गए थे। नरिंदर सिंह ने बताया कि उक्त दंपति ने अवैध हथियारों को छिपाने और अपने दोस्तों को बचाने के लिए पुलिस एवं मीडिया को झूठी कहानी बताई कि युवती पर अज्ञात लोग फायरिंग करके फरार हो गए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ तो पुलिस ने उपचार करवा रही नाबालिग युवती के पति समेत चारों युवकों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ थाना दयालपुरा में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
नवविवाहता निकली नाबालिग
अर्शदीप सिंह जिस युवती को अपनी पत्नी बता रहा, वो नाबालिग है। सूत्रों के अनुसार उक्त नाबालिग युवती ने पहले सिरसा में भी किसी युवक पर केस दर्ज करवाया हुआ है। हलांकि इस बारे में किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई पुष्टि नहीं की है।
नाबालिग युवती को कानून के अनुसार जुवेलाइन जस्टिस बोर्ड के पास किया जाएगा पेश
उक्त नाबालिग युवती का अभी फरीदकोट के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। जब युवती पूरी तरह से ठीक हुई तो उसे पुलिस द्वारा जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के पास पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here