ज़हरीली दवाइयों की चपेट में चावल! पंजाब सरकार ने किया ये फैसला

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 11:46 PM (IST)

पंजाब डेस्क: आज-कल हर चीज़ में मिलावट है। खाने-पीने की चीज़ों की गुणवत्ता भी इतनी अच्छी नहीं जो शरीर को पूर्ण रूप से पोषण दें। इसीलिए पहले समय के मुताबिक आज-कल के लोग शारीरिक रूप से इतने मज़बूत नहीं जितने पहले समय के लोग थे। वहीं हमारे भोजन का एक अभिन्न अंग चावल भी ज़हरीले हो गए हैं। चावल खाना अब सुरक्षित नहीं क्योंकि इन पर भी कीटनाशक (Insecticides) दवाइयों का असर है जोकि हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत  हानिकारक है।

जब किसान चावल की खेती करते हैं तो इसी दौरान वे कुछ कीटनाशक दवाइयां भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन कीटनाशक दवाइयों की पकड़ इतनी मज़बूत है कि ये दवाइयां चावल के दानों से चिपकी रहती हैं। इसी के चलते लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए व इन कीटनाशक दवाइयों के खतरनाक प्रभाव को देखते हुए पंजाब सरकार ने 10 कीटनाशक दवाइयों पर प्रतिबंध लगा दिया है और यह प्रतिबंध 1 अगस्त से 6 महीने तक के लिए लगाया गया है।

पंजाब में इन कीटनाशक दवाइयों के इस्तेमाल व बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। यदि कोई दुकानदार या फिर डिस्ट्रीब्यूटर इन्हें बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सरकार के द्वारा सख़्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इन कीटनाशक दवाओं की सूची भी जारी की गई है। इसी के साथ ही कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना ने भी पंजाब में बासमती चावल के कीटनाशकों को कंट्रोल करने हेतु वैकल्पिक कृषि रसायनों की सिफारिश की है। 

Acephate
Buprofezin
Chlorpyrifos
Hexaconozole
Propiconazole
Thiamethoxam
Profenofos
Imidacloprid
Carbendazim
Tricyclazole

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News