पंजाब पर मंडराने लगा एक और खतरा: पौंग डैम में पानी का बढ़ा स्तर , अलर्ट जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 01:55 PM (IST)

मुकेरियां: पौंग डैम की महाराणा प्रताप सागर झील में पिछले 24 घंटों से पहाड़ी क्षेत्र में गतिशील एवं मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसको लेकर प्रशासन ने ब्यास दरिया के क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है।

आज पानी का स्तर 1314.55 फुट पहुंच गया। इनफ्लो 27148 क्यूसिक व आऊटफ्लो 10866 क्यूसिक रहा। ऐसे में बांध का जलस्तर कुछ दिनों में उच्चतम स्तर 1395 तक पहुंच जाएगा। बांध की जलग्रहण क्षमता 1410 है, परन्तु तकनीकी कारणों से इसे 1395 तक ही भरा जाता है। इसके बाद आऊटफ्लो गेटों से पानी छोड़ दिया जाता है। इस जल से 6 पनबिजली घरों से 396 मैगावाट प्रतिदिन बिजली उत्पादन होता है। आऊटफ्लो का जल शाह नहर हैडवक्र्स (लघु झील) में जाता है, जो आगे 11500 क्यूसिक जल मुकेरियां हाइडल में जाता है जहां 5 पनबिजली घर हैं जिनमें 225 मैगावाट बिजली का उत्पादन होता है जिसके बाद पानी ब्यास नदी में जाता है।

जानकारी के अनुसार स्थिति अभी नियंत्रण में है परंतु लगातार बारिश से आगामी दिनों में जलस्तर बढऩे की संभावना है, इसलिए भाखड़ा ब्यास मैनेजमैंट बोर्ड ने ब्यास नदी क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है और संबंधित जिलाधीशों को बाढ़ से निपटने के पुख्ता प्रबंध करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News