मनाली जा रही बस की कार से टक्कर, 14 जख्मी

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 06:50 PM (IST)

रूपनगर (विजय): शराब की तस्करी कर रही गाड़ी के स्कूल बस से टकरा जाने के कारण बस में सवार 14 लोग जख्मी हो गए। जबकि तीन लड़कियों की हालत गंभीर होने से उन्हें पीजीआई रैफर कर दिया गया। मोगा में आईलैट्स सैंटर के 60 के लगभग विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को लेकर मनाली जा रही चार बसों में से एक बस का रूपनगर में हादसा हो गया। चमकौर साहिब की तरफ से आ रही स्कूल बस रूपनगर बाइपास के चौक पर पहुंची तो वहां पर एक मारुति एसएक्स-4 गाड़ी से इसकी टक्कर हो गई। प्रात: लगभग तीन बजे हुए इस हादसे के दौरान बस में सवार 14 लोग घायल हो गए। 

घटना का पता चलने पर शेष तीन बसें भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर घायल 14 लोगों में से तीन लड़कियां जिनकी पहचान मोगा निवासी खुशप्रीत कौर (23 वर्ष) पुत्री रामपाल सिंह, कमलदीप कौर (27 वर्ष) पुत्री जोगेन्द्र सिंह तथा जसप्रीत कौर (23 वर्ष) पुत्री धर्मवीर सिंह की हालत गंभीर होने के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। स्थानीय अस्पताल में इलाज करवा रहे शेष लोग भी प्राथमिक इलाज के कुछ देर बाद चले गए। घटना की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी।

घायल व्यक्तियों में पलक पुत्री नीरज गुप्ता (22 वर्ष) निवासी मोगा, खुशप्रीत पुत्री इकबाल सिंह (23 वर्ष), कमलप्रीत (27 वर्ष) पुत्री जोगेन्द्र, अमनजोत (22) पुत्री चमकौर सिंह निवासी मोगा, जसप्रीत सिंह (23 वर्ष) पुत्र कर्मजीत सिंह निवासी मोगा, कर्मजीत कौर (36 वर्ष) पत्नी कुलवंत सिंह,नवरीत (28) पुत्री राम रत्न, चरणजीत कौर पुत्री मिलखा सिंह निवासी मोगा, किरण (20 वर्ष) पुत्री सुखचंद, मनप्रीत (26 वर्ष) पुत्री जगतार सिंह, रशमी (26 वर्ष) पुत्री वैभव, कृपाल कौर (25 वर्ष) पुत्री जसवंत सिंह, गगनप्रीत (21 वर्ष) पुत्री कुलवंत सिंह व सुखवीर (22 वर्ष) पुत्री कुलदीप सिंह आदि का नाम शामिल है।

इस हादसे के दौरान जब पुलिस ने मारुति एसएक्स-4 (पीबी30ई-1007) की तलाशी ली तो उसमें से 50 अवैध शराब की पेटियां निकलीं। एएसआई खुशहाल सिंह ने बताया कि कार तथा बस के चालक फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कार के नंबर से मालिक की पहचान सुभाष चंद्र निवासी ग्रीन मार्कीट मुक्तसर के तौर पर हुई है तथा कार कौन इस्तेमाल कर रहा था, के बारे में जांच जारी है। गौरतलब है कि कार में से चंडीगढ़ में बिकने वाली 50 शराब की पेटियां बरामद की गई हैं। जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग तथा पुलिस इन शराब के तस्करों का पीछा कर रहे थे तथा इस दौरान उन्हें एक शराब से भरी ऐसी ही गाड़ी नवांशहर जिला में भी पकड़ी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News