सड़क हादसा : कार की चपेट में आने से 16 वर्षीय बेटे की मौत, मां गंभीर घायल
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 09:08 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): नूरपुरबेदी-रूपनगर मुख्य मार्ग पर पड़ते गांव असमानपुर के पास आज दोपहर मोटरसाइकिल और कार के बीच हुई जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल सवार 16 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल सवार उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर किया गया।
ए.एस.आई. प्रदीप शर्मा ने बताया कि लड़के के चाचा जगदीश राम पुत्र गुरमीत चंद निवासी असालतपुर ने दिए बयानों में बताया कि उनका परिवार गांव कुंभेवाल में किसी रिश्तेदार के यहां अफसोस करने के लिए गया हुए था। जब उनका भतीजा परमिंदर सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह अपनी माता दलजीत कौर के साथ मोटरसाइकिल पर अपने गाव असालतपुर लौट रहा था, तो दोपहर करीब 2 बजे विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
इस बीच, गंभीर रूप से घायल हुए उनके भतीजे परमिंदर सिंह को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी माता दलजीत कौर को गंभीर चोटें आने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया। ए.एस.आई. प्रदीप शर्मा ने बताया कि उपरोक्त बयानों के आधार पर फरार हुए कार चालक, जिसकी पहचान सुरिंदर सिंह पुत्र खुशी राम निवासी गांव चौंता के रूप में हुई है, के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया जाएगा।