मसूरी घूमने गए युवकों की गाड़ी पलटी, मंजर देख दहल गया हर कोई
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 02:32 PM (IST)

राजपुरा (हरविंदर): राजपुरा के पास स्थित गांव गंडाखेड़ी के नज़दीक, एक खेत में बनाए डेरों में रहने वाले किसान सरदार भाग सिंह के परिवार के युवक, जो एक कार में सवार होकर पहाड़ों की सैर पर गए थे, मसूरी के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मसूरी के नजदीक उनकी गाड़ी अचानक सड़क से फिसल कर खाई की ओर लुढ़क गई। हालांकि सौभाग्यवश, आगे मौजूद पेड़ों से टकरा जाने के कारण गाड़ी गहरी खाई में गिरने से बच गई। इस कारण गाड़ी में सवार सभी युवक सुरक्षित रहे और कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
गाड़ी में तरमंजोत सिंह, तरनजोत सिंह, मनसहिज सिंह, नवजोत सिंह, गुरसेवक सिंह और गाड़ी चला रहा परमजोत सिंह सवार थे। सभी परमात्मा की कृपा से इस सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। जब इन युवाओं के दादा सरदार भाग सिंह से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें गाड़ी पलटने की सूचना मिली थी, लेकिन भगवान की कृपा से उनके पोते और दोहते पूरी तरह सुरक्षित हैं और वे जल्द ही घर लौट आएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here