मां के साथ एक्टिवा पर जा रहे 9 साल के बच्चे के साथ दर्दनाक हादसा, मचा कोहराम
punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 12:06 PM (IST)

नाभा (खुराना) : दीवाली मना रहे एक परिवार में उस समय हड़कंप मच गया जब उनके मासूम बेटे (9) की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे की पहचान नाभा के जसपाल कॉलोनी निवासी निहाल सिंह के रूप में हुई है, जो तीसरी कक्षा का छात्र था। वह अपनी मां के साथ एक्टिवा पर अपने नानके घर से लौट रहा था। इसी दौरान सड़क पर स्पेयर पार्ट्स ले जा रहे एक ट्रॉले ने अचानक टक्कर मार दी, जिससे उनकी एक्टिवा ट्रॉले से टकरा गई।
इस टक्कर के कारण मां कच्ची वाली जगह पर गिर गई, जबकि एक्टिवा पर सवार उसका बेटा ट्रॉले के नीचे आ गया। मौके पर जमा हुए लोगों ने बच्चे को ट्रॉले के नीचे से निकाला और सिविल अस्पताल नाभा ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया।
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर तेज गति से आ रहा था। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी चमकौर सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी,। हम मौके पर पहुंचे और देखा कि सड़क दुर्घटना में 9 साल के बच्चे की मौत हो गई है। हम दुर्घटना के कारणों का पता लगा रहे हैं और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here