सड़क हादसा : ओवरटेक कर रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बोलैरो चालक को रौंदा
punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 05:01 PM (IST)
समाना (शशिपाल) : गत रात्रि समाना-पातड़ां सड़क पर स्थित गांव रेतगढ़ नजदीक ट्रक व बोलेरो में हुई टक्कर में बोलेरो चालक की मौत हो गई जबकि कंडक्टर घायल हो गया जिसे उपचार हेतु जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल समाना लाया गया। मृतक की पहचान अंग्रेज सिंह (36) पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव साधनवास (जाखल) हरियाणा के तौर पर हुई। दुर्घटना उपरांत चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
मामले के जांच अधिकारी सिटी पुलिस के हेड कांस्टेबल जगदीश चंद ने बताया कि अस्पताल में उपचाराधीन कंडक्टर सुभाष चन्द निवासी गांव चांदपुर (हरियाणा) द्वारा दर्ज करवाए बयान के अनुसार शिमला से आलू लेकर आते समय सामने से आ रहे तेज गति ट्रक ने कुछ वाहनो को ओवरटेक करते हुए उनकी बोलेरो में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चालक अंग्रेज सिंह की मौत हो गई। अधिकारी के अनुसार पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को अपने कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी जबकि पोस्टमार्टम उपरांत मृतक का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।