Punjab : पंजाब में घटे भयानक सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, कई घायल
punjabkesari.in Sunday, Oct 27, 2024 - 09:46 PM (IST)
श्री कीरतपुर साहिब (बाली) : भरतगढ़-रूपनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव सरसा नंगल के पास दोपहर के समय एक कार चालक ने आवारा पशु को बचाने की कोशिश करते हुए अपनी कार को बेकाबू कर डिवाइडर से टकरा दिया, जिसके कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा एक महिला समेत दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए भरतगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने घायलों को सिविल अस्पताल रूपनगर के लिए रेफर कर दिया।
सड़क सुरक्षा बल के इंचार्ज ए.एस.आई. सीता राम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सरसा नंगल के निकट एक कार चालक ने आवारा पशु को बचाने के चक्कर में उनकी कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। उन्होंने बताया कि वह तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकालकर भरतगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी है। हादसे में जिस महिला की मौत हुई है उसकी पहचान पुष्पा के रूप में हुई है और घायलों के बारे में अभी उन्हें यह पता चला है कि वे हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि उक्त घायल और मृतका के रिश्तेदार आ रहे हैं, उसके बाद ही घायलों की सही पहचान हो सकेगी।